#LPGGasCylinder ##LPGGasCylinderHike #CylinderPriceHike <br />आम जनता को जल्द ही महंगाई का झटका लग सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले हफ्ते LPG Price Hike के दाम में इजाफा हो सकता है. हर दिन तेजी से बढ़ रही पेट्रो-डीजल की कीमतों के बाद गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की खबर सामने आ रही है. बता दें बुधवार को वाहन ईंधन की कीमतों में करीब 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला था.